Economy, asked by ludreshwar, 11 months ago

वर्णनात्मक विश्लेषण से क्या अभिप्राय है लिखिए?​

Answers

Answered by nupurkandu
2

Explanation:

शिक्षा तथा मनोविज्ञान के क्षेत्र में वर्णनात्मक अनुसन्धान का महत्व बहुतअधिक है इस विधि का प्रयोग शिक्षा व मनोविज्ञान के क्षेत्र में व्यापक रूप से होताहै।जॉन डब्ल्यू बेस्ट के अनुसार ‘‘वर्णनात्मक अनुसन्धान ‘क्या है’ का वर्णनएवं विश्लेषण करता है। परिस्थितियाँ अथवा सम्बन्ध जेा वास्तव में वर्तमान है,अभ्यास जो चालू है, विश्वास, विचारधारा अथवा अभिवृत्तियाँ जो पायी जा रहींहै, प्रक्रियायें जो चल रही है, अनुभव जो प्राप्त किये जा रहे हैं अथवा नयी दिशायेंजो विकसित हो रही है, उन्हींं से इसका सम्बन्ध है।’’वर्णनात्मक अनुसन्धान का प्रयोग निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर प्राप्तकरने में होता है- वर्तमान स्थिति क्या है ? इस विषय की वर्तमान स्थिति क्याहै?

वर्णनात्मक अनुसन्धान का मुख्य उद्देश्य वर्तमान दशाओं, क्रियाओं,अभिवृत्तियों तथा स्थिति के विषय केा ज्ञान प्राप्त करना है। वर्णनात्मक अनुसंधानकर्ता समस्या से सम्बन्धित केवल तथ्यों केा एकत्र ही नहीं करता है बल्कि वहसमस्या से सम्बन्धित विभिन्न चरों में आपसी सम्बन्ध ढॅँढ़ने का प्रयास करता हैसाथ ही भविष्यवाणी भी करता है।

Answered by madanchawla20
0

it means that you want to find future sentences

Similar questions