Science, asked by itssme4474, 10 months ago

वर्ष 1973 में शुरू किए गय़ए ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ का सम्बन्ध किससे हैं

Answers

Answered by PravinRatta
2

वर्ष 1973 में शुरू किए गए प्रोजेक्ट टाइगर का संबंध बाघ से हैं। भारत देश का राष्ट्रीय पशु बाघ है। यह प्रोजेक्ट बाघों के संरक्षण हेतु शुरू किया गया।

भारत में सांस्कृतिक और सौंदर्य की दृष्टि से बाघ को देखा जाता है। लेकिन बाघों कि संख्या समय के साथ घटने लगी जिसे ध्यान में रखते हुए प्रोजेक्ट टाइगर शुरू हुआ।

इस प्रोजेक्ट में बाघों के संरक्षण हेतु कई कदम उठाए गए। उनके लिए राष्ट्रीय उद्यान बनाए गए तथा शिकारियों से बचाने हेतु उनकी निगरानी भी शुरू की गई।

Similar questions