Economy, asked by riteshchandel81, 5 months ago

वर्ष 2014 की "प्रधानमंत्री जन-धन योजना" से क्या आशय है​

Answers

Answered by tumuluriannapurna196
9

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल पूरे होने जा रहे हैं. सरकार प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) को महत्वपूर्ण उपलब्धि के तौर पर पेश करेगी.

28 अगस्त 2014 को शुरू इस योजना का प्रमुख लक्ष्य वित्तीय समावेशन (फाइनेंशियल इनक्लूजन) रहा है. PMJDY के जरिये सरकार की कोशिश नए बैंक खाते खोलने के साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में पहुंचाने की रही है.

प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) भी जीरो बैलेंस अकाउंट के साथ कुछ अन्य सुविधायें प्रदान करती है.

प्रधानमंत्री जनधन योजना में पब्लिक सेक्टर बैंकों ने निजी बैंकों की तुलना में अधिक योगदान किया है. पब्लिक सेक्टर बैंकों नें कुल 25.53 करोड़ खाते खोले हैं. प्राईवेट बैंकों ने महज 0.99 करोड़ खाते ही खोले हैं.

जन धन योजना (PMJDY) का काफी फायदा आर्थिक रूप से कमजोर राज्यों को मिला है. ऐसे राज्यों को बीमारू (BIMARU) राज्य भी कहा जाता है.

please mark as branliest answer

Similar questions