वर्ष 2016 के लिए भारत के राष्ट्रपति द्वारा अगस्त 2018 मे उत्कृष्ट संसदीय पुरस्कार किसको नवाजा गया है
Answers
नजमा हेपतुल्ला साल 2014 के लिए भाजपा के लोकसभा सांसद हुक्मदेव नारायण यादव, 2015 के लिए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद को, 2016 के लिए टीएमसी से लोकसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी को और 2017 के लिए बीजद सांसद भर्तृहरी महताब को पुरस्कार मिला है।
▌│█║▌║▌║▌│█║▌║▌║♥️
वर्ष 2016 के लिये उत्कृष्ट सांसद का पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति द्वारा तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी को दिया गया था।
1 अगस्त 2018 को राष्ट्रपति भवन में हुए एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी को साल 2016 के लिए उत्कृष्ट सांसद का पुरस्कार प्रदान किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने चार अन्य सांसदों को भी यह पुरस्कार प्रदान किया था। जिसमें राज्यसभा के पूर्व सदस्य और बीजेपी नेता नजमा हेपतुल्ला को वर्ष 2013 के लिए, लोकसभा के सदस्य और बीजेपी सांसद हुकुमदेव नारायण यादव को 2014 के लिए, कांग्रेस नेता व सांसद गुलाम नबी आजाद को 2015 के लिए तथा बीजेपी सांसद भर्तहरि मेहताब को 2017 के लिए उत्कृष्ट सांसद का पुरस्कार प्रदान किया गया।
इन पांचों सांसदों को 1 अगस्त 2018 को हुए राष्ट्रपति भवन में हुए एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यह पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी उपस्थित थे।