Hindi, asked by jayashreebhanushali8, 2 months ago

वर्ष 2020 और 2021 अनुच्छेद लेखन लिखिए​

Answers

Answered by nitinkamble77
1

अगर पी के किसी एक गेम खेलते हो तुम मुझे फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड करो मेरा नाम है उसकी डम 4744 ही मेरा PLEASE

Answered by TOPPERAVIRAL
1

Answer:

Explanation:

वैसे तो पूरी दुनिया में नया साल अलग-अलग दिन मनाया जाता है और भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में भी नए साल की शुरुआत अलग-अलग समय होती है। लेकिन अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 1 जनवरी से नए साल की शुरुआत मानी जाती है, क्योंकि अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से 31 दिसंबर को एक वर्ष का अंत होने के बाद 1 जनवरी से नए कैलेंडर वर्ष की शुरुआत होती है।

इसलिए इस दिन को पूरी दुनिया में नया साल शुरू होने के उपलक्ष्य में पर्व की तरह मनाया जाता है।

नया साल नई उम्मीदें, नए सपने, नए लक्ष्य और नए आइडियाज की उम्मीद देता है, इसलिए सभी लोग खुशी से इसका स्वागत करते है। ऐसा माना जाता है कि साल का पहला दिन अगर उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाए, तो पूरा साल इसी उत्साह और खुशियों के साथ बीतेगा।

Pmab

Similar questions