Social Sciences, asked by sisuraj146gmailcom, 1 year ago

वर्षा जल का संग्रहण किस प्रकार होता है

Answers

Answered by Anonymous
4
ʜʏ ᴍᴀᴛᴇ ʏᴏᴜ ʟᴏᴏᴋ ɪɴ ᴘɪᴄ ɪ ʜᴏᴘᴇ ɪᴛ ʜᴇʟᴘ ʏᴏᴜ☺
Attachments:
Answered by sahirasangum
3
वर्षा जलसंग्रहण क्‍या है ?

वर्षा के पानी का बाद में उत्‍पादक कामों में इस्‍तेमाल के लिए इकट्ठा करने को वर्षा जल संग्रहण कहा जाता है। आपकी छत पर गिर रहे बारिश के पानी को सामान्‍य तरीके से इकट्ठा कर उसे शुद्ध बनाने का काम वर्षा जल का संग्रहण कहलाता है।

 

 

वर्षा जल संग्रहण क्‍यों किया जाता है ?

आज अच्‍छी गुणवत्‍ता वाले पानी की कमी चिंता का एक बड़ा कारण बन गई है। हालांकि, शुद्ध और अच्‍छी गुणवत्‍ता वाला वर्षा जल जल्‍द ही बह जाता है।

वर्षा जल संग्रहण के लाभ

भूजल या नगरपालिका के जल कनेक्‍शन से होने वाले पानी की सप्‍लाई जैसे अन्‍य स्रोतों का यह पूरक हो सकनाजिन क्षेत्रों में पानी का अन्‍य कोई स्रोत न हो, वहां निर्माण या खेती कार्य किया जा सकता हैउच्‍च गुणवत्‍ता जल- शुद्ध, रसायन मुक्‍त होता हैजलापूर्ति की कम लागतबाढ़ के वेग को कम कर मृदा अपरदन को कम करता है

वर्षा जल संग्रहण सबसे उपयुक्‍त होता है, जहां...

भूजल कम हैभूजल दूषित हैजमीन विषम या पर्वतीय होभूकम्‍प या बाढ़ सम्‍बन्‍धी घटनाएं आम होंलवण युक्‍त पानी की आवाजाही जल में खतरनाक स्‍तर तक होजनसंख्‍या घनत्‍व कम होबिजली और पानी के दाम बढ़ रहे होंपानी बहुत खारा हो या उसमें खनिज अधिक हों

वर्षा जल का इस्‍तेमाल किया जा सकता है :

पीने, खाना पकाने या नहाने के लिए (फिल्‍टर वाली गुणवत्‍ता)शौच के लिएकपड़े धोने के लिएसिंचाई के लिएमवेशियों की जरूरतों के लिए
Similar questions