Geography, asked by akhilbhai792, 2 months ago

वर्षा जल संग्रहण की विधियों का वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by XxMissPriyaxX04
17

Explanation:

वर्षा जल संग्रहण की विधियाँ

वर्षा जल संग्रहण की विधियाँगड्ढे या गर्तिका बनाना : छिछले जलाभृत क्षेत्रों में जल के पुनर्भरण के लिए छोटे-छोटे गड्ढे बनाकर जल का संग्रहण किया जा सकता है। इन गड्ढे को 1-2 मीटर चौड़ा तथा 2-3 मीटर गहरा बनाया जा सकता है। इनकी आकृति किसी भी प्रकार की हो सकती है। इन गड्ढे को कंकड़, बजरी, बालू आदि से भर दिया जाता है।

Similar questions