Economy, asked by rajpalsanhotra, 5 months ago

वर्ष के अंत में बिना बिका हुआ माल क्या कहलाता है​

Answers

Answered by bhatiamona
0

वर्ष के अंत में बिना बिका हुआ माल क्लोजिंग स्टॉक (Closing Stock) कहलाता है।

किसी भी व्यवसायिक वर्ष के अंत में उस व्यवसाय में जो भी उपलब्ध माल होता है, जो बिका नहीं होता और बच जाता है। उसको बिना बिका हुआ माल यानी क्लोजिंग स्टॉक मान लिया जाता है। इसका मूल्यांकन लागत मूल्य के आधार पर कर लिया जाता है, अथवा बाजार मूल्य के आधार पर कर लिया जाता है। दोनो में से जो मूल्य कम हो उसी आधार इसका मूल्यांकन कर लिया जाता है।

Similar questions