Environmental Sciences, asked by skumar61924, 7 months ago

वर्षा के अंत में जब आप यह पुस्तक मानव पारिस्थितिकी और परिवार विज्ञान का अध्ययन कर चुकेंगे तब उन पांच अध्ययन क्षेत्रों की सूची बनाएं जिन्हें आप विषय के साथ जोडेंगे( होम साइंस का है)​

Answers

Answered by mukeshkumarchourasia
2

Answer:

इस पाठ के अध्ययन के समापन के पश्चात आपः

- पारिस्थितिकी को परिभाषित कर सकेंगे;

- जीव, मुख्य रूप से मानव को सम्मिलित करते हुए तथा इसके पर्यावास के सम्बन्ध का वर्णन कर सकेंगे;

- पारिस्थितिकीय संघटनों के विभिन्न स्तरों यथा- जीव, जनसंख्या, समुदाय, पारितंत्र, बायोम (Biome) तथा जैवमंडल (Biosphere) की पहचान कर सकेंगे;

- प्राकृतिक पर्यावास और निकेत (Niche) के अन्तर को स्पष्ट कर सकेंगे;

- प्रजाति (species) की अवधारणा का वर्णन कर सकेंगे तथा अनुकूलन, विकास और विलोपन (extinction) की मूल अवधारणाओं की व्याख्या कर सकेंगे;

- जीवों के संदर्भ में समष्टि की अवधारणा का वर्णन कर सकेंगे;

- समष्टि के आकार, वृद्धि, घनत्व और फैलाव की विशेषताएँ बता सकेंगे;

- जीवों की समष्टि को प्रभावित करने वाले कारकों का विश्लेषण कर सकेंगे;

- प्रजातियों की विभिन्नता, पारस्परिक विशिष्ट अन्योन्यक्रिया और पारिस्थितिकीय अनुक्रम के संदर्भ में समुदाय-संरचना का वर्णन कर सकेंगे।

Similar questions