वर्षा के जल को संचित करके उसका उचित प्रयोग किस
प्रकार से किया जा सकता है।
please tell in 4 points
will mark the best answer as brainliest
Answers
Answered by
1
Answer:
शहरी क्षेत्रों में वर्षा के जल को संचित करने के लिए बहुत सी संचनाओं का प्रयोग किया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्र में वर्षा जल का संचयन वाटर शेड को एक इकाई के रूप लेकर करते हैं। आमतौर पर सतही फैलाव तकनीक अपनाई जाती है क्योंकि ऐसी प्रणाली के लिए जगह प्रचुरता में उपलब्ध होती है तथा पुनर्भरित जल की मात्रा भी अधिक होती है।
Answered by
3
Answer:
1) जल संरक्षण, जल को संचित करने की एक विधि हैं।
2) यह बरसात से गिरने वाले जल को व्यर्थ होने से बचाने के लिए आवश्यक है।
3) इस विधि के माध्यम से बरसात में गिरने वाला जल एकत्र कर उसे गर्मी के मौसम में पीने के लिए संचित किया जा सकता है
4) और इस जल को कृषि योग्य कार्यों के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है।
Similar questions