Hindi, asked by yuktha1012, 2 days ago

वर्षा के जल का संरक्षण हम किस प्रकार कर सकते है ?​

Answers

Answered by Aditya123000
2

Answer:

वर्षा जल किसानों के लिए सबसे कारगर साबित हुआ है,ज्यादातर किसान गर्मियों के महीने में बहुत ही आसानी से जल संचय द्वारा जल संकट को दूर कर पटवन का काम कर सकते हैं। अधिकाधिक प्राकृतिक जल को इस्तेमाल करने से स्वच्छ पीने योग्य पानी को हम बचा सकते हैं। वर्षा को शौचालय, नहाने और बर्तन धोने के काम में लिया जा सकता है।

Answered by abcdlavathelavanyakh
3

Answer:

सतह से बारिश के पानी को इकट्‌ठा करना बहुत ही असरदार और पारंपरिक तकनीक है। इससे छोटे तालाबों, भूमिगत टैंकों, बांध आदि के इस्तेमाल से जल संरक्षण किया जा सकता है। ... घर की छत पर वर्षा जल एकत्र करने के लिए एक या दो टंकी बनाकर उन्हें मजबूत जाली या फिल्टर करके कपड़े से ढका जाये तो जल संरक्षण किया जा सकेगा।

Similar questions