Hindi, asked by abhinavkumar15102009, 1 year ago

वर्षा का पानी जमा होने के कारणों पर संवाद

Answers

Answered by Priatouri
0

वर्षा का पानी जमा होने के कारणों पर संवाद इस प्रकार है:

Explanation:

राम: अरे भाई श्याम कल कितनी तेज बारिश हुई थीl

श्याम: हां भाई बारिश तो बहुत तेज हुई थी l  

राम: लेकिन इतनी देर तक भी नहीं हुई थी कि सड़कों पर इतना पानी भर गयाl

श्याम: वह तो होना ही था क्योंकि  नालियों में पहले से ही इतना कूड़ा कचरा भरा हुआ है जो कभी साफ ही नहीं होता तो पानी भरेगा हीl

राम: हां बात तो सही हैl  

श्याम: अरे भाई यह नगर निगम के कर्मचारी  सफाई तो करते नहीं हैं और क्षेत्र के लोग अपने घर के बाहर से ही सफाई करके कूड़ा नालियों में बहा देते हैंl  

राम: अच्छा तो मुख्य वजह यह हैl

श्याम: हां! तब तो मैं कल ही नगर नगर निगम के दफ्तर में सफाई कर्मचारियों की शिकायत करके आता हूंl  

श्याम:  हां यह अच्छा रहेगा मैं भी चलूंगा तुम्हारे साथ l वर्षा का जल हमारी पृथ्वी के लिए बहुत लाभदायक है यही नहीं रहेगा तो हम मारे पृथ्वी का क्या होगाl

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले  

कोच और खिलाडी के बीच संवाद  

brainly.in/question/7691268

फूल और कांटे के बीच संवाद

brainly.in/question/9273839

Similar questions