Hindi, asked by alina9950, 11 months ago

वर्षा के पानी और उपलब्ध पानी की बर्बादी रोकी जा सकती है आंसर इन हिंदी

Answers

Answered by harsh2849
12

Answer:

वर्षा का जल और उपलब्ध पानी की बर्बादी रोकी जा सकती है हम वर्षा के जल को बचा सकते हैं जब वर्षा होती है तो हम उसके पानी को बच्चा के एवं इकट्ठा करके अपने बहुत सारे कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं और हमें जल बचाना चाहिए हमें आवश्यकता अनुसार ही जल खर्च करना चाहिए हमें जल को व्यर्थ कामों में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इससे बहुत ज्यादा ही जल का दुरुपयोग होता है हमें स्नान करते समय बाल्टी का इस्तेमाल करना चाहिए ना कि सावर का सावर से अधिकतम जल का दुरुपयोग होता है अगर हम अपने जीवन में सुख और चैन से जीना चाहते हैं तो हमें पानी के दुरुपयोग को बचाना होगा क्योंकि जल है तो कल है तथा स्वयं पानी बचाएं और दूसरों को भी पानी बचाने के लिए निर्देश दे।

Similar questions