वर्षा को ऋतु का क्या कहते हैं
Answers
Explanation:
वर्षा ऋतु हमारे लिए ढेर सारी खुशियां की दशा लेकर आती हैभारत में वर्षा ऋतु एक बेहद ही महत्वपूर्ण ऋतु है वर्षा ऋतु आषाढ़ सावन तथा भादो मास में मुख्य रूप से होती है वर्षा ऋतु मुझे बहुत पसंद है यह भारत के चारों दिशाओं में मेरी सबसे प्रिय ऋतु है यह गर्मी के मौसम के बाद आती है जो साल की सबसे गर्मी ऋतु होती है भयंकर गर्मी गर्म हवाएं और तमाम तरह की चमड़े की दिक्कतों की वजह में गर्मी के मौसम में काफी परेशानी हो जाता है हालांकि सभी परेशानी वर्षा ऋतु के आने के साथ ही दूर हो जाती है
भारत में वर्षा ऋतु जुलाई महीने में शुरू हो जाती है और सितंबर के आखिर तक रहता है यह स्थानीय गर्मी के बाद सभी जीवन में और राहत की फुहार लेकर आता है इंसानों के साथ ही पेड़ पौधे चिड़िया जानवर सभी उत्सुकता के साथ इसका इंतजार करते हैं और इसके स्वागत के लिए ढेर सारी तैयारियां करते हैं इस मौसम में सभी राहत की सांस और सुकून मिलता है
आकाशआकाश बहुत चमकदार ऐसा और हल्के नीले रंग का दिखाई पड़ता है और कई बार जो रंग वाला इंद्रधनुष भी दिखाई देता है पूरा वातावरण सुंदर और आकर्षक दिखाई देता है सामान्य में हरे भरे पर्यावरण और दूसरी चीजों की तस्वीर लेता हूं जिससे मेरे कैमरे में याद यादों की तरह आकाश में सफेद भूरा और गहरा काला बादल भ्रमण करता है दिखाई देता है
♦️♦️Hope it helpful for you♦️♦️
@vaibhavshinde145@
♥️♥️please follow me♥️♥️