वर्षा के दिनों में आप पेयजल कहाँ से प्राप्त करते है , तथा उसे कैसे शुध्द करते है?
Answers
उत्तर
वर्षा के दिनों में अप्रेजल कहां से प्राप्त करते हैं तथा उसे कैसे शुद्ध करते हैं वर्षा के दिनों में दिन विभिन्न स्रोतों से प्राप्त किया जाता है शहरों में बड़े बड़े तालाबों से पानी को खींचकर और जल यंत्रालय में भेजा जाता है इस जल मंत्रालय से गंदगी छानने के बाद शुद्धिकरण की विधियां अपना जाते हैं और सारी गंदगी को कल पर बैठाकर या निकाल कर उसको साफ किया जाता है इस साफ क्यों पानी को छानकर क्लोरीन गैस मिलाई जाती है और इसको नलों के माध्यम से प्रदान किया जाता है ग्रामीण क्षेत्रों में जहां तुम सोते हैं उसमें इस प्रकार के केसिंग पाइप डाले जाते हैं कि हमारे बाहर ऊपर आने वाला पानी उसमें नहीं जाता इसलिए वह पानी शुद्ध होता है और इसमें कॉलोनाइजेशन किया जाता है ताकि इसमें किसी प्रकार की कोई किरण अगर हो तो मर जाए कुए के अंदर भी जो है प्राप्त पानी को छानकर क्लोज मिलाकर किया जा सकता है तालाबों के पानी को शुद्ध करने के लिए पूरे जलन चलने की आवश्यकता होती है और अगर आपके पास कोई साधन नहीं है तो पानी को 20 मिनट तक गर्म करके ठंडा करके पीने से उसमें मौजूद वसा रैकेटा में समाप्त हो जाता है।
ㅤㅤㅤㅤㅤअथवा
नलकूप द्वारा भूजल स्रोत से पेयजल प्राप्त करना सर्वाधिक उपयोगी और सर्वसुलभ साधन है। देश भर में सरकारी या गैर सरकारी नलकूप लगाए गए हैं और लगाए जा रहे हैं। बड़े-बड़े शहरों में पेयजल की आपूर्ति जल मीनारों से पाइप लाइनों द्वारा की जाती है। जल मीनारों में जल एकत्रित करने के लिये भूजल का ही मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है।