वर्षा के दिनों में गीले कपड़ों को सूखने में अधिक समय क्यों लगता है?
Answers
Answer:
कपड़े गर्मियों में जल्दी सूखते हैं बशर्ते हवा में नमी ना हो, ज़्यादातर गर्मियों में तापमान बहुत गर्म होता हैं और उमस कम इसलिए गीले कपड़ों के ऊपर से नमी वाष्प बन हवा में उड़ जाती है जिससे कपड़े जल्दी सूख जाते हैं
इसके विपरीत बारिशों में हवा में नमी बहुत होती हैं इसलिए कपड़ों के ऊपर से नमी सूखने में समय लगता हैं क्योंकि हवा में पहले से ही नमी अधिक मात्रा में मौजूद होती हैं उमस कपड़ों को जल्दी सूखने नहीं देती हैं।
सर्दियों में निर्भर करता हैं कि हवा में नमी कितनी हैं यदि सूखी ठंडी हवाएं चल रही है या मौसम सूखा ठंडा हैं तो कपड़े जल्दी सूख जाते हैं और अगर हवा में नमी हैं उमस हैं तो सूखने में समय लगेगा।
सब उमस या हवा में नमी कितनी हैं उससे तय होता है किसी भी मौसम का इससे कुछ लेना देना नही हैं।
Explanation:
वर्षा ऋतु में गीले कपड़ों को सूखने में अधिक समय लगता है क्योंकि इन दिनों हवा में नमी होती है। तापमान कम होता है।
- वर्षा ऋतु में कपड़ों पर धूप भी नहीं लगती क्योंकि सूर्य की किरणें नहीं होती । कपड़ों से पानी का वाष्पीकरण नहीं होता ।
- गर्मी के दिनों में हवा गर्म होती है । तापमान अधिक होता है तथा तेज धूप से कपड़े जल्दी सूख जाते है। कपड़ों में को पानी होता है उसका वाष्पीकरण हो जाता है।
- वर्षा ऋतु में हम बाहर जाते समय छाते व रेनकोट का प्रयोग करते है नहीं तो बारिश के कारण गीले हो जाते है तथा बीमार पड़ जाते है।
- गर्मियों में सूती व सफेद रंग के कपड़े पहने जाते है क्योंकि सफेद रंग ऊष्मा को अन्य रंगो की अपेक्षा कम ग्रहण करता है।
- गर्मियों में काले रंग के कपड़े नहीं पहने जाते क्योंकि काला रंग ऊष्मा को अधिक शोषित करता है।
#SPJ3