वर्षा न होने से चिंतित दो किसानों के मध्य संवाद लिखिए
Answers
Answered by
4
Explanation:
1) यार बारिश नही हो रही है हमारी फसल का क्या होगा ?
2) हा मित्र इसी विचार से मैं भी दुविधा में हूँ ।
1) यदि इस वर्ष वर्षा ना हुई तो हम इस वर्ष भी कर्ज के जंजाल से मुक्ति नही पाएंगे ।
2) हा मित्र मेरा तो पिछले वर्ष का भी ऋण अभी बैंक से उधार ही है ।
1) सच मे मित्र भगवान हम गरीबों की कैसी परीक्षा ले रहे हैं।
2) हा शायद हमारे पिछले जन्म के कर्मों का दंड दे रहे हैं ।
1) जो भी हो मित्र प्रभु सर्वोत्तम है और हम उन्ही से आशा लगा सकते है कि वही कुछ निवारण करेंगे इस समस्या का ।
2) हा मित्र चलो अब घर चले बीवी और बच्चे हमारी राह देख रहे होंगे।
1) हाँ मित्र चलो।
खुशी जी ans ko brainliest के लिए चुन दीजिये तथा thanks भी दीजिये । और यदि आप चाहे तो मुझे follow भी कर सकती हैं।
ये पूरा मैने लिखा है , so please yarrr..
Similar questions