Hindi, asked by khushichauhan455, 5 months ago

वर्षा न होने से चिंतित दो किसानों के मध्य संवाद लिखिए

Answers

Answered by ashishshukla88440
4

Explanation:

1) यार बारिश नही हो रही है हमारी फसल का क्या होगा ?

2) हा मित्र इसी विचार से मैं भी दुविधा में हूँ ।

1) यदि इस वर्ष वर्षा ना हुई तो हम इस वर्ष भी कर्ज के जंजाल से मुक्ति नही पाएंगे ।

2) हा मित्र मेरा तो पिछले वर्ष का भी ऋण अभी बैंक से उधार ही है ।

1) सच मे मित्र भगवान हम गरीबों की कैसी परीक्षा ले रहे हैं।

2) हा शायद हमारे पिछले जन्म के कर्मों का दंड दे रहे हैं ।

1) जो भी हो मित्र प्रभु सर्वोत्तम है और हम उन्ही से आशा लगा सकते है कि वही कुछ निवारण करेंगे इस समस्या का ।

2) हा मित्र चलो अब घर चले बीवी और बच्चे हमारी राह देख रहे होंगे।

1) हाँ मित्र चलो।

खुशी जी ans ko brainliest के लिए चुन दीजिये तथा thanks भी दीजिये और यदि आप चाहे तो मुझे follow भी कर सकती हैं

ये पूरा मैने लिखा है , so please yarrr..

Similar questions