वर्षा ऋतु कौन सी संख्या होती है
Answers
Answer:
ग्रीष्म 20 अप्रैल सुबह 8.41 बजे 21 जून दोपहर 3.35 बजे तक। वर्षा 21 जून दोपहर 3.38 बजे 23 अगस्त सुबह 9.37 बजे तक। शरद 23 अगस्त सुबह 9.40 बजे 23 अक्टूबर अपराह्न 4.49 बजे तक। हेमंत 23 अक्टूबर अपराह्न 4.50 बजे 22 दिसंबर रात 3.50 बजे तक।
बरसात का मौसम एक संख्या नहीं है। बरसात का मौसम एक साल में तीसरा मौसम है जो जुलाई से सितंबर तक चलेगा।
Extra Information :
ऋतु ,हिन्दू मास, ग्रेगरियन मास
वसन्त (Spring), चैत्र से वैशाख (वैदिक मधु और माधव) ,मार्च से अप्रैल
ग्रीष्म (Summer) ,ज्येष्ठ से आषाढ (वैदिक शुक्र और शुचि), मई से जून
वर्षा (Rainy), श्रावन से भाद्रपद (वैदिक नभः और नभस्य) ,जुलाई से सितम्बर
शरद् (Autumn) ,आश्विन से कार्तिक (वैदिक इष और उर्ज) ,अक्टूबर से नवम्बर
हेमन्त (pre-winter) ,मार्गशीर्ष से पौष (वैदिक सहः और सहस्य), दिसम्बर से 15 जनवरी
शिशिर (Winter) ,माघ से फाल्गुन (वैदिक तपः और तपस्य), 16 जनवरी से फरवरी.