वर्षा ऋतु में क्या-क्या होता है
Answers
Explanation:
वर्षा ऋतु में हम सब लोग बहुत सारे मजाक करता है जैसे कि हम लोग गरम-गरम भुट्टे खाते हैं और बाद में हम लोग बारिश में भीगते हैं फिर बाद में चार पकोड़े का मजा ही कुछ अलग होता है जो हम यह सब करते हैं हम और एक बात जरूरी है कि हमें बारिश के मौसम में ज्यादा भीगना नहीं चाहिए क्योंकि अगर हम ज्यादा बिकते हैं तो फिर जो वह गंदा पानी होता है बारिश का वह हमारे शरीर में रह जाता है इसलिए हम हमें ज्यादा देर तक पानी मैं नहीं भीगना चाहिए इसलिए मैं दोस्तों आपसे विनती करती हूं कि कृपया भीगे पर ज्यादा देर नहीं और घर मैं बैठे सुरक्षित रहे
like plz follow
mark as brainlist
Answer:
वर्ष की एक ऋतु है, जिसमें वातावरण का तापमान तथा आर्द्रता प्रायः उच्च रहते हैं।
साल की अन्य प्रमुख ऋतु हैं - गृष्म ऋतु, शीत ऋतु, वसन्त ऋतु।
भारत में यह जुलाई से अक्टूबर तक होती है। अन्य देशों में यह अलग समयों पर हो सकती है।