Science, asked by shrutigupta5283, 1 year ago

वर्षा ऋतु में कपड़े देर से क्यों सूखते हैं?

Answers

Answered by Anonymous
9

कपड़े गर्मियों में जल्दी सूखते हैं बशर्ते हवा में नमी ना हो, ज़्यादातर गर्मियों में तापमान बहुत गर्म होता हैं और उमस कम इसलिए गीले कपड़ों के ऊपर से नमी वाष्प बन हवा में उड़ जाती है जिससे कपड़े जल्दी सूख जाते हैं

इसके विपरीत बारिशों में हवा में नमी बहुत होती हैं इसलिए कपड़ों के ऊपर से नमी सूखने में समय लगता हैं क्योंकि हवा में पहले से ही नमी अधिक मात्रा में मौजूद होती हैं उमस कपड़ों को जल्दी सूखने नहीं देती हैं।

सर्दियों में निर्भर करता हैं कि हवा में नमी कितनी हैं यदि सूखी ठंडी हवाएं चल रही है या मौसम सूखा ठंडा हैं तो कपड़े जल्दी सूख जाते हैं और अगर हवा में नमी हैं उमस हैं तो सूखने में समय लगेगा।

सब उमस या हवा में नमी कितनी हैं उससे तय होता है किसी भी मौसम का इससे कुछ लेना देना नही हैं।

I hope this will help you

If helpful then please select my answer as brainliest answer and also follow me ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

Answered by ayushkatiyar66
2

gfghjkoufssfjjjjhjhjkjjbhh

Similar questions