Hindi, asked by acharyad236, 1 year ago

वर्ष ऋतु पर एक कविता लिखिए​

Answers

Answered by ankushmishra32
3

रिमझिम रिमझिम बारिश आई,

काली घटा फिर है छाई ।।

सड़कों पर बह उठा पानी,

कागज़ की है नाव चलानी ।।

नुन्नू-मुन्नू-चुन्नू आए,

रंग-बिरंगे छाते लाए ।।

कहीं छप-छप, कहीं टप-टप,

लगती कितनी अच्छी गपशप ।।

रिमझिम बारिश की फौहारें,

मन को भातीं खूब बौछारें ।।

बारिश की यह मस्ती है,

हो चाहे कल छुट्टी है ।।

– अमृता गोस्वामी

Similar questions