वरिष्ठ नागरिक के प्रति आदर-सम्मान की भावना से जुडी कोई कहानी ढूंढकर लाइए।
Answers
Answer:
बुजुर्गो को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा, मुफ्त कानूनी सहायता व वृद्धावस्था सम्मान भत्ता दिया जाता है। ... उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने अभिभावकों एवं वरिष्ठ नागरिकों को पूरा मान सम्मान एवं सेवा करें, ताकि वे बुढ़ापे में स्वयं को असहाय एवं उपेक्षित न समझे।
Explanation:
अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार ¨सगल ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को पूरा मान सम्मान देने के प्रति कानून एवं सरकार कटिबद्ध है। उनके सम्मान एवं हक दिलाने की खातिर एक्ट 2007 लागू है। अगर कोई संतान अपने अभिभावकों अथवा वरिष्ठ नागरिकों की अनदेखी करता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके बुजुर्गों के मान सम्मान को बहाल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे, बसों एवं एयरपोर्ट की सुविधाएं लेने के लिए विशेष छूट है। बुजुर्गो को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा, मुफ्त कानूनी सहायता व वृद्धावस्था सम्मान भत्ता दिया जाता है। वरिष्ठ नागरिक को कानून के मुताबिक ज्यादा अधिकार दिए गए हैं। इसलिए वे अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों का हनन होता है तो इसकी सूचना तुरंत दे, ताकि दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके बुजुर्गों के मान सम्मान को कायम रखा जा सके। उन्होंने अभिभावकों एवं बुजुर्गों से कहा कि वे अपने बच्चों में अच्छे संस्कार डालें ताकि वे बुढ़ापे का सहारा बन सकें। उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने अभिभावकों एवं वरिष्ठ नागरिकों को पूरा मान सम्मान एवं सेवा करें, ताकि वे बुढ़ापे में स्वयं को असहाय एवं उपेक्षित न समझे। अगर संतान इसमें किसी प्रकार की कोताही या अनदेखी करती है तो माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 के अन्तर्गत कानूनी कार्रवाई करके वरिष्ठ नागरिकों को मान सम्मान एवं हक दिलाए जाएंगे।
hope it's help you
check this answer ok
Answer:
संवाद सहयोगी, कनीना : राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए कानूनी सहायता योजना के तहत निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार ¨सघल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीजेएम विवेक यादव ने की। कनीना के एसडीजेएम रामावतार पारीक मुख्य रूप से उपस्थित थे तथा उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार ¨सगल ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को पूरा मान सम्मान देने के प्रति कानून एवं सरकार कटिबद्ध है। उनके सम्मान एवं हक दिलाने की खातिर एक्ट 2007 लागू है। अगर कोई संतान अपने अभिभावकों अथवा वरिष्ठ नागरिकों की अनदेखी करता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके बुजुर्गों के मान सम्मान को बहाल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे, बसों एवं एयरपोर्ट की सुविधाएं लेने के लिए विशेष छूट है। बुजुर्गो को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा, मुफ्त कानूनी सहायता व वृद्धावस्था सम्मान भत्ता दिया जाता है। वरिष्ठ नागरिक को कानून के मुताबिक ज्यादा अधिकार दिए गए हैं। इसलिए वे अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों का हनन होता है तो इसकी सूचना तुरंत दे, ताकि दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके बुजुर्गों के मान सम्मान को कायम रखा जा सके। उन्होंने अभिभावकों एवं बुजुर्गों से कहा कि वे अपने बच्चों में अच्छे संस्कार डालें ताकि वे बुढ़ापे का सहारा बन सकें। उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने अभिभावकों एवं वरिष्ठ नागरिकों को पूरा मान सम्मान एवं सेवा करें, ताकि वे बुढ़ापे में स्वयं को असहाय एवं उपेक्षित न समझे। अगर संतान इसमें किसी प्रकार की कोताही या अनदेखी करती है तो माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 के अन्तर्गत कानूनी कार्रवाई करके वरिष्ठ नागरिकों को मान सम्मान एवं हक दिलाए जाएंगे।
इस अवसर पर सीजेएम विवेक यादव ने कहा कि हरियाणा विधिक सेवाएं प्राधिकरण, हालसा व नालसा की ओर से जिले में समय समय पर लोक अदालतों व कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन करके लोगों को विभिन्न कानूनों, अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी दी जाती हैं, ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें। मंच संचालन एडवोकेट ओपी यादव ने किया। पूर्व बार प्रधान रमेश कौशिक सहित अनेक लोगों ने अतिथियों को पगड़ी भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर करीब 650 वरिष्ठ नागरिकों ने विभिन्न रोगों की जांच कराने के लिए ओपीडी दर्ज कराई। शिविर में जोड़ों के दर्द, शुगर, रक्त जांच, ब्लड प्रेशर की जांच कर निश्शुल्क दवाइयां दी गईं।
कार्यक्रम में डीएसपी महेश शर्मा, नायब तहसीलदार रमेश कुमार, मलखान एसएचओ ¨सह, चौकी इंचार्ज गो¨वद ¨सह एएसआई, प्राचार्य रवि शास्त्री, अधिवक्ताओं में नरेश यादव, गिरवर कौशिक, हरीश गाहड़ा, दीपक चौधरी, रामनिवास शर्मा, उप जिला शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया, बाबूलाल प्रधान आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।