वर्टीब्रेटा (कशेरुक प्राणी) को विभिन्न वर्गों में बाँटने के आधार की व्याख्या कीजिए।
Answers
उत्तर :
वर्टीब्रेटा (कशेरुक प्राणी) को विभिन्न वर्गों में बाँटने के आधार की व्याख्या निम्न प्रकार से है :
वर्टीब्रेटा (कशेरुक प्राणी) में मेरुदंड और अंतः कंकाल होता है। उन्हें पेशियों का वितरण और पेशियों का कंकाल से संबंध उन्हें चलने फिरने में सहायक होता है । इनमें मस्तिष्क, हृदय ,वायु , वाह्य त्वचा के अनेक स्तर, हीमोग्लोबिन, असि्थयां - उपसि्थयां आदि होते हैं। सभी कशेरुकाओं में निम्नलिखित लक्षण पाए जाते हैं -
१.नोटोकाड (notochord)
२.समतापी या असमतापी
३.कशेरुक दंड और मेरुरज्जु
४.अंडज या जरायुज
५.हृदय में वेशमों की संख्या
६.जोड़ीदार गलफड़
७.देहगुहा
८.कवच रहित या कवच युक्त अंडे।
९.क्लोम, त्वचा, फेफड़ो द्वारा श्वसन।
१०.त्रिकोरिक शरीर
इनमें ऊतकों और अंगों का जटिल विभेदन पाया जाता है । इसलिए इन्हें मत्स्य, जल स्थल ,चर , सरीसृप , पक्षी और स्तनधारी वर्गों में बांटा गया है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answer:
वर्टीब्रेटा (कशेरुक प्राणी) को विभिन्न वर्गों में बाँटने के आधार की व्याख्या निम्न प्रकार से है :
नोटोकाड (notochord)
समतापी या असमतापी
कशेरुक दंड और मेरुरज्जु
अंडज या जरायुज
हृदय में वेशमों की संख्या
जोड़ीदार गलफड़
देहगुहा
कवच रहित या कवच युक्त अंडे।