Political Science, asked by rpatelabcd12, 1 month ago

वर्तमान की भारतीय जनता पार्टी की जड़ें आजादी के समय के किस दल में है

Answers

Answered by shishir303
24

¿ वर्तमान की भारतीय जनता पार्टी की जड़ें आजादी के समय के किस दल में है ?

➲ भारतीय जनसंघ से।

✎... वर्तमान समय के सत्तारूढ़ राजनीतिक दल ‘भारतीय जनता पार्टी’ की जड़ें आजादी के समय के ‘भारतीय जनसंघ’ दल से जुड़ी हुई हैं।

‘भारतीय जनसंघ’ भारत का एक राजनीतिक दल था। इस स्थल की स्थापना श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 21 अक्टूबर 1951 को दिल्ली में की थी। उस समय इस दल का चुनाव चिन्ह जलता हुआ दिया था। इस जल को 1952 के प्रथम आम चुनाव में 2 सीटें प्राप्त हुई थीं। 1975 में इस दल का विलय जनता पार्टी में हो गया और 1980 में जनता पार्टी खत्म होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नाम से नई पार्टी का गठन किया गया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by vikashkumarbairwa861
0

Bhartiye जनसंघ

Explanation:

8619555380

Similar questions