Hindi, asked by pantapas, 10 months ago

वर्तमान काल, भूतकाल और भविष्यत् काल वाक्य अपनी ओर से बनाकर लिखिए-
वर्तमान काल
भूतकाल
भविष्यत् काल​

Answers

Answered by shishir303
50

वर्तमान काल, भूतकाल और भविष्यत काल पर वाक्य इस प्रकार हैं...

 

वर्तमान काल...

सामान्य वर्तमान काल ⦂ आशीष विद्यालय जाता है।

अपूर्ण वर्तमान काल ⦂ राहुल नहा रहा है।

पूर्ण वर्तमान काल ⦂ माँ खाना बना चुकी है।

संदिग्ध वर्तमान काल ⦂ आज विद्यालय खुला होगा।

तत्कालिक वर्तमान काल ⦂ मैं सो रहा हूँ।

संभाव्य वर्तमान काल ⦂ उसने खाय हो।

भूतकाल...

सामान्य भूतकाल ⦂ राजेश आया।

आसन्न भूतकाल ⦂ रमेश ने खाना खाया है।

पूर्ण भूतकाल ⦂ राम ने रावण को मारा था।

अपूर्ण भूतकाल ⦂ राधिका सो रही थी।

संदिग्ध भूतकाल ⦂ बाजार बंद हो चुका होगा।

हेतुहेतुमद् भूतकाल ⦂ यदि तुमने मेहनत की होती तो सफल हो जाते।

भविष्यत् काल

सामान्य भविष्यत् काल ⦂ बच्चे फुटबॉल खेलेंगे।

संभाव्य भविष्यत् काल ⦂ शायद मेरा नंबर आ जाएगा।

हेतुहेतुमद् भविष्यत् काल ⦂ यदि वह आए तब मैं जाऊं।

व्याख्या:

किसी वाक्य में क्रिया के जिस रूप से कार्य के समय का भान होता है, उसे काल कहते हैं।

काल के तीन मुख्य भेद होते हैं...

  • वर्तमानकाल
  • भूतकाल
  • भविष्यतकाल

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions