Hindi, asked by akankshnadigottu, 4 days ago

वर्तमान काल में जाता आते तो भूत काल में क्या आता?​

Answers

Answered by Anonymous
2

दूसरे शब्दों में – जिस क्रिया से कार्य के समाप्त होने का पता चले उसे भूतकाल कहते हैं। इसकी पहचान वाक्यों के अंत में था, थे, थी आदि से होती है।

Answered by XxitzMichAditixX
5

Correct answer:-

➙ भूतकाल दो शब्दों के मेल से बना है – भूत + काल। भूत का अर्थ होता है – बीत गया और काल को कहा जाता है – समय अर्थात् जो समय बीत गया हो।

क्रिया के जिस रूप से बीते हुए समय का बोध हो या वाक्य में प्रयुक्त क्रिया के जिस रूप से बीते समय में (भूत) क्रिया का होना पाया जाता है। उसे हम भूतकाल कहते है।

दूसरे शब्दों में – जिस क्रिया से कार्य के समाप्त होने का पता चले उसे भूतकाल कहते हैं। इसकी पहचान वाक्यों के अंत में था, थे, थी आदि से होती है।

उदाहरण के लिए –

(i) रमेश पटना गया था।

(ii) पहले मैं लखनऊ में पढ़ता था।

(iii) राम ने रावण का वध किया था।

hope it helps ♡

#MichAditi✨✌️

Similar questions