वर्तमान में बढ़ती डिजिटल शिक्षा की उपयोगिता पर अपने विचार बताते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखिए ।
Answers
पत्र प्रारूपः
पत्र लिखने वाले का पता
दिनांक
संबोधन
अभिवादन
पत्र का मुख्य भाग
अंत
हस्ताक्षर / नाम
पत्र :
रोस विला
सेंटा क्रूज
मुंबई
२३ ओकटॉबर २०२०
प्रिय मित्र ,
सादर प्रणाम
तुम कैसे हो ? मैं यहाँ ठीक हूँ । तुम्हारी बडी याद आति है । . माता -पिता को मेरा प्रणाम कहना ।
आज मैं तुम्हे यह पत्र वर्तमान में बढ़ती डिजिटल शिक्षा की उपयोगिता पर लिख रही हूँ । जैसे तुम्हे पता है सभी पाठशालाएँ डिजिटल शिक्षा का पालन कर रहे है। हमारे पाठशाला में भी उसीका पालन किया जा रहा है ।
अचानक मुझे एक ख्याल आया की इस दुनिया में कितने परिवर्तन आ गए और विज्ञान ने कितना कुछ बदल दिया !
पहले पाठशालाओं में बच्चे पत्तो पर लिखते थे ; फिर किताबों में और अभि लॅपटॉप और टेबलेट में! इस डिजिटल शिक्षा के कई उपयोग है जैसे की :
किताबों का बोझ कम हो जाना और कुछ लिखने की जरूरत नहीं होती और हम हमारे अध्यापकों द्वारा पढ़ाए गए पाठ भी रेकोर्ड कर सकते है। हम कभी भी और कहीं भी पढ़ सकते हैं।
मुझे यह बडा अच्छा लगा और तुमसे इस बारें में बताने का मन किया |
धन्यवाद
तुम्हारी सखी
@Glorious31
पत्र :
रोज़ विला
सांताक्रूज
मुंबई
23 अक्टूबर 2020
प्रिय मित्र ,
सादर
क्या हाल है ? मैं यहां ठीक हूं । मुझे आपकी बहुत याद आती है। , माता-पिता को मेरा प्रणाम कहो।
आज मैं आपको यह पत्र वर्तमान में डिजिटल शिक्षा को बढ़ाने की उपयोगिता पर लिख रहा हूं। जैसा कि आप जानते हैं कि सभी स्कूल डिजिटल शिक्षा का अनुसरण कर रहे हैं। हमारे स्कूल में भी इसका पालन किया जा रहा है।
अचानक मेरे मन में ख्याल आया कि इस दुनिया में न जाने कितने बदलाव आ गए हैं और विज्ञान कितना बदल गया है!
पहले के स्कूलों में बच्चे पत्तों पर लिखा करते थे; फिर किताबों में और फिर लैपटॉप और टैबलेट में! इस डिजिटल शिक्षा के कई उपयोग हैं जैसे:
किताबों का बोझ कम हो जाता है और कुछ भी लिखने की जरूरत नहीं होती है और हम अपने शिक्षकों द्वारा पढ़ाए गए पाठों को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं। हम कभी भी और कहीं भी पढ़ सकते हैं।
मुझे वास्तव में यह पसंद आया और मैं आपको इसके बारे में बताना चाहता था।
Learn more here:
https://brainly.in/question/26490143
#SPJ2