वर्तमान में कौन सी भावना समाज के लिए विनाशकारी बन गई
Answers
Answered by
20
परोपकार की भावना समाज के लिए विनाशकारी बन गई
Answered by
0
वर्तमान में महिलाओ के प्रति भेदभाव की भावना, उनके पोषण व शिक्षा से सम्बन्धित , सबसे छोटे आयु वर्ग में लड़कों की तुलना में लड़कियों का घटता हुआ अनुपात, समाज के लिए विनाशकारी बन गई है।
- कवि ने महिलाओं के साथ व्यवहार पर तथा उनके साथ होने वाले भेद भाव को चिंताजनक स्थिति बताया है।
- आज भी हमारे देश में लड़कियों कि उपेक्षा की जाती है, समाज में चाहे लड़कियों ने कितनी ही इज्जत हासिल की हो, बड़े बड़े पदों पर कार्य किया हो, गांवों में लोगो की सोच नहीं बदली, उन्हें लड़के की चाह होती है। आज भी ऐसे गांव है जहां लड़कियों को इस संसार में आने से पहले ही उन्हें मार दिया जाता है जिसका परिणाम है लड़कों की तुलना में लड़कियों का घटता अनुपात। कवि ने यह चिंता की बात बताई है।
- कवि ने इर्ष्यालु लोगो से दूर रहने की सलाह दी है । कवि कहता है कि इर्ष्यालु लोग अपना अहित चाहते है।
- आगे कवि बताते है कि उन्हें कोयल से ईर्ष्या होती है क्योंकि वह आसमान में स्वतंत्र होकर घूम रही है।
#SPJ2
Similar questions