वर्तमान में मोबाइल की आवश्यकता पर प्रकाश डालिए
Answers
Answer:
मोबाइल फ़ोन आज स्मार्ट हो गए हैं और हर दिन कई आधिकारिक उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है। आज इनका उपयोग रोजमर्रा के कार्यों के प्रबंधन के लिए किया जाता है जैसे – मीटिंग शेड्यूल, दस्तावेज भेजना और प्राप्त करना, प्रस्तुतिकरण, अलार्म आदि देना। मोबाइल फोन हर ऑफिस गोअर के लिए एक आवश्यक गैजेट बन गए हैं
Explanation:
hope it's help u
pls add me in brainlist
प्रश्न :- वर्तमान में मोबाइल की आवश्यकता पर प्रकाश डालिए ?
उतर :-
आज के समय में मोबाइल सब लोगों की सबसे महत्वपूर्ण जरूरत बन गया है :-
वर्तमान में मोबाइल की आवश्यकताए निम्न है :-
- कोरोना की महामारी में स्कूल , कॉलेज, बंद होने के कारण सभी छात्र शिक्षा मोबाइल के माध्यम से ही ले रहे है l
- ऑफिस का भी लगभग सारा काम इंटरनेट द्वारा मोबाइल से हो जाता है l
- देश विदेश की जानकारी , समाचार , मौसम का हाल हम मोबाइल से अर्जित कर सकते है l
- घर बैठे मोबाइल मनोरंजन का सबसे उतम साधन बन गया है l हम देश विदेश के दोस्तों से बाते कर सकते है l अपनी पसंद के गाने सुन और वीडियो देख सकते है l
- अगर हमें घर कोई नया पकवान बनाना चाहते है तो उसकी सारी जानकारी हमें यूट्यूब पर आसानी से मिल जाती है l
- किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो सभी विषय के पीडीएफ , वीडियो हम मोबाइल पर ही पढ़ सकते है l
- घर में कोई समान खत्म हो गया है, या हमें कुछ नया लेना है तो मोबाइल के माध्यम से हम ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है l सब कुछ घर बैठे उपलब्ध हो जायेगा l
अत हम कह सकते है कि , आज के समाज में मोबाइल हमारी सबसे बड़ी जरूरत है और इसका सही तरीके से इस्तेमाल करके हम सभी जरूरतें पूरी कर सकते है l
यह भी देखें :-
आपके विचार से आदर्श मानव की जीवन-शैली कैसी होनी चाहिए? लिखिए।
https://brainly.in/question/42236541