Hindi, asked by ridhima238, 3 months ago

वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए सफाई/स्वच्छता का महत्व बताते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए 2020

Answers

Answered by rajjyoti430
1

Answer:

14

अशोक नगर ,

चेन्नई |

16.12.15

प्रिय दीपक

सस्नेह !

आशा करता हूँ कि तुम सकुशलता से होंगे | मुझे यह मालूम हुआ है कि तुम आजकल स्वच्छता में बिलकुल भी ध्यान न देकर अपने गली के बच्चों के साथ सारा दिन खेलते रहते हो | घर आते ही खाना खाकर सो जाते हो |

मेरे मित्र ! ऐसे कैसे चलेगा ? स्वच्छता हमारे जीवन में एक महत्व पूर्ण विषय है | स्वच्छता और सफ़ाई के बिना हम ठीक तरह जी नहीं सकते हैं | हमे हर दिन अच्छी तरह नहा धो लेना चाहिए |इससे हम खुद स्वस्थ रहेंगे | सफाई और स्वच्छता भारत के सभी नागरिकों की एक सामाजिक ज़िम्मेदारी बनती है | तुम ने सुना होगा कि 2 अक्टोबर 2014 को प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वच्छ भारत अभियान का शुभ आरंभ किया|

मुझे आशा है कि तुम अपनी स्वच्छता की आदतों में सुधार अवश्य लाओगे| माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना |

तुम्हारी____

Similar questions