Hindi, asked by shivam56shinde, 5 months ago

वर्तमान समय में पुस्तकों का महत्व ' - अपने विचार लिखिए हिंदी मे​

Answers

Answered by siddhi5005
2

Answer:

बहुत है।

Explanation:

जीवन में पुस्तकों का महत्त्व क्या है । भले ही आज के इंटरनेट फ्रेंडली वर्ल्ड में सीखने के लिए सब कुछ इंटरनेट पर मौजूद है लेकिन इन सब के बावजूद जीवन में पुस्तकों का महत्त्व आज भी बरकरार है क्योंकि किताबें बचपन से लेकर बुढ़ापे तक हमारे सच्चे दोस्त का हर फर्ज़ अदा करती आयी है।

बचपन में माँ और परिवार से सीखने के बाद जब बच्चा स्कूल जाता है तब उसकी मुलाकात किताबों से होती हैं जो उसे जीवन की वास्तविकता से मिलवाती हैं और जीने की कला सिखाती हैं और जब उम्र का सफर पार करते हुए व्यक्ति बुढ़ापे की तरफ बढ़ता है तब भी ये किताबें ही उसके अकेलेपन को साझा करती हैं।

Similar questions