Hindi, asked by farzanakhan49015, 4 months ago

वर्तमान समय में परिवार की संरचना, स्वरूप से जुड़े आपके अनुभव इस कहानी से कहाँ तक
सामंजस्य बिठा पाते हैं?
करेंगे । कहेंगी और क्यों?​

Answers

Answered by smitsham
3

Answer:

इस पाठ के माध्यम से पीढ़ी के अंतराल का मार्मिक चित्रण किया गया है। आधुनिकता के दौर में, यशोधर बाबूपरंपरागत मूल्यों को हर हाल में जीवित रखना चाहते हैं। उनका उसूलपसंद होना दफ्तर एवम घर के लोगों के लिए सरदर्द बन गया था। यशोधर संस्कारों से जुड़ना चाहते हैं और संयुक्त परिवार की संवेदनाओं को अनुभव करते हैं जबकि उनके बच्चे अपने आप में जीना चाहते हैं।

अतः मेरे मत से पुरानी-पीढ़ी को कुछ आधुनिक होना पड़ेगा और नई-पीढ़ी को परंपराओं और मान्यताओं का ख्याल रखना होगा, तभी सामंजस्य संभव है।

Explanation:

I hope this really helps you, bro

Pls mark me as brainliest

Answered by Anonymous
0

Explanation:

वर्तमान समय नई पीढ़ी और पुरानी पीढ़ी के विचारों को तो बहुत ज्यादा मतभेद हो गया सिद्धांत बिहार के कई दिनों दिन बढ़ती जा रही है इसी कारण सहित परिवार दिखाते दिखाते दिखाई दे रही है सुधर बाबू पुरानी सोच रखते हुए भी अपने आप को बदल नहीं सकते थे और उनके परेशानी हमें देना चाहिए

Similar questions