Hindi, asked by pratikshaingle211120, 1 year ago

वर्तमान समय में परस्पर संबंधों की अपेक्षा धन दौलत की अधिक महत्व दिया जा रहा है। आपके विचार में क्या उपयुक्त है?​

Answers

Answered by ayeena
2

वर्तमान समय में दोनों ही चीज़े ज़रूरी है।एक इंसान को जीने के लिए जितना पैसा कमाना ज़रूरी है, उतना ही ज्यादा जरूरी अपने संबंधों को संभालना भी।क्यूंकि अगर आप पैसे कमले भी ले तो उसका फायदा अकेले तो नहीं उठा पाएंगे,कोई तो चाहिए अपने पैसों को बाटने के लिए। और अगर सिर्फ संबंधों पर ही ध्यान देंगे तो पैसे कमाने भी ज़रूरी है ज़िंदा रेहेने के लिए ,कमसे कम पेट भरने के लिए।

अतः दोनों ही चीज़े ज़रूरी है ज़िन्दगी मे।

Similar questions