वर्तमान समय में परस्पर संबंधों की अपेक्षा धन दौलत की अधिक महत्व दिया जा रहा है। आपके विचार में क्या उपयुक्त है?
Answers
Answered by
2
वर्तमान समय में दोनों ही चीज़े ज़रूरी है।एक इंसान को जीने के लिए जितना पैसा कमाना ज़रूरी है, उतना ही ज्यादा जरूरी अपने संबंधों को संभालना भी।क्यूंकि अगर आप पैसे कमले भी ले तो उसका फायदा अकेले तो नहीं उठा पाएंगे,कोई तो चाहिए अपने पैसों को बाटने के लिए। और अगर सिर्फ संबंधों पर ही ध्यान देंगे तो पैसे कमाने भी ज़रूरी है ज़िंदा रेहेने के लिए ,कमसे कम पेट भरने के लिए।
अतः दोनों ही चीज़े ज़रूरी है ज़िन्दगी मे।
Similar questions