Hindi, asked by harshiniharsha00687, 6 months ago

वर्तमान समय में राजभाषा विभाग भारत सरकार का प्रभार किसके पास है​

Answers

Answered by shishir303
2

वर्तमान में राजभाषा भारत सरकार का प्रभार भारत सरकार के गृह मंत्रालय के पास है।

राजभाषा विभाग भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला एक ऐसा विभाग है, जिसमें राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए संवैधानिक और विधिक प्रावधानों के अनुसार योजनाओं को क्रियान्वित किया जाता है।

इस विभाग की स्थापना राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए जून 1975 में गृह मंत्रालय के एक स्वतंत्र विभाग के रूप में की गई थी। यह विभाग राजभाषा से संबंधित संवैधानिक प्रावधानों तथा राजभाषा अधिनियम 1964 का कार्यान्वयन करता है।

इस विभाग का मुख्य कार्य संघ की कार्यालयीन भाषा के रूप में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए हिंदी शिक्षण योजना की रूपरेखा तैयार करना तथा उसका प्रशिक्षण देना है। संघ की कार्यालय भाषा के रूप में प्रशासनिक शब्दावली का गठन करना, पाठ्य पुस्तकें, प्रशिक्षण और उपकरण उपलब्ध कराना भी इस विभाग के ही कार्य है।

राजभाषा विभाग के अंतर्गत आने वाले संगठन हैं...

  • केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो
  • केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान
  • संसदीय राजभाषा समिति
  • क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions