वर्तमान समय में वाहनों तथा कारखानों का प्रयोग बंद होने से पर्यावरण में आए सकारात्मक परिवर्तनों के विषय में चर्चा करते हुए दो पुरुषों के मध्य होने वाला संवाद लिखिए|
Answers
Answered by
1
Answer:
In English pls
Explanation:
Answered by
3
Answer:
पहला पुरुष -वाहनों का बंद होना कहीं ना कहीं मुसीबती है तो उन कहीं ना कहीं फायदे पहले फायदे
पहला फायदा आजकल प्रदूषण बहुत ही कम हो गया है कितना प्रदूषण पहले अन्य राज्यों में होता था उतना आज दिल्ली में है जबकि दिल्ली तो हमेशा नंबर वन पर रहता था
दूसरा फायदा इससे लोगों की एक्सरसाइज भी होती है कहीं छोटी मोटी जगह जाने के लिए लोग पैदल जाते हैं और अब तो वाहनों का बंद भी हो गया है तो उन्हें और पैदल चलना पड़ता है
दूसरा पुरुष- और नुकसान
पहला पुरुष- नुकसान भी है
इसके कारण लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत हो रही है
कुछ लोगों को रोजगार भी बहुत कम हो गया है
दूसरा पुरुष- सही कहा अब फायदा नुकसान तो बहुत है
पहला पुरुष- सरकार करें भी तो क्या
Similar questions