Hindi, asked by Anonymous, 8 months ago

'वर्तमान शिक्षा और भविष्य' विषय पर 100-120 शब्दों लिखिए। please it shoild be 100 to 120 words only

Answers

Answered by AnkitSaroj07
1

Answer:

बेहतर शिक्षा सभी के लिए जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत आवश्यक है। यह हममें आत्मविश्वास विकसित करने के साथ ही हमारे व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायता करती है। स्कूली शिक्षा सभी के जीवन में महान भूमिका निभाती है। पूरे शिक्षा तंत्र को प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और उच्च माध्यमिक शिक्षा जैसे को तीन भागों में बाँटा गया है। शिक्षा के सभी स्तर अपना एक विशेष महत्व और स्थान रखते हैं। हम सभी अपने बच्चों को सफलता की ओर जाते हुए देखना चाहते हैं, जो केवल अच्छी और उचित शिक्षा के माध्यम से ही संभव है

Explanation:

You have written should shoild

Plzzzz mark me as brainliast

Answered by dcharan1150
0

वर्तमान की शिक्षा और भविष्य।

Explanation:

जैसे बिना किसी माध्यम के आप किसी साधन को साध नहीं सकते हैं, ठीक उसी तरह बिना शिक्षा के आप अपने भविष्य को नहीं बना सकते हैं। शिक्षा ही वो सीढ़ी जो की इंसान के अंतरात्मा को ऊपर उठने का मार्ग दिखाता हैं।

बिना अच्छे गुणवत्ता वाले शिक्षा के हम अपने जीवन को निरर्थक कर देंगे, इसलिए शिशुओं को बचपन से ही शिक्षा प्रदान किया जाता है जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल बने। उनका मानसिक विकास और बौद्धिक विकास एक ही साथ हो सके। उन्हें भविष्य में भले-बुरे की समझ हो। इसलिए ये भी कह सकते है की शिक्षा के जरिये आप एक बेहतर जिंदगी जीने का माध्यम भी तलाश सकते है।

Similar questions