वर्तमान शिक्षा प्रणाली पर निबंध।।।
जल्दी
संकेत बिंदु के साथ
Answers
Explanation:
दूरदर्शन विज्ञान के अद्भूत चमत्कारों में से एक है । यह वर्तमान युग की विकसित तकनीक का चमत्कार है । आज यह मनोरंजन का सर्वश्रेष्ठ माध्यम सिद्ध हो चुका है ।
यह हमारी निरक्षर जनता विशेषकर ग्रामीण स्त्रियों में जागृति लाने का सर्वोत्तम साधन है । यह राष्ट्र की एकता में बाधक तत्वों जैसे जातिवाद, क्षेत्रीयता, वर्गभेद जैसी बुराइयों को नष्ट करने का सशक्त साधन है । स्वास्थ्य, स्वच्छता और परिवार नियोजन जैसे विषयों पर दूरदर्शन द्वारा प्रसारित कार्यक्रम अशिक्षित जनता के लिए विशेष रूप से सहयोगी है ।
संक्षेप में, कम ही समय में टेलीविजन मनोरंजन और प्रचार के सशक्त माध्यम के रूप में उभरा है । हमारा देश कृषि प्रधान देश है, इसलिए यहाँ अशिक्षित कृषकों को शिक्षित करने पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए । हमारे देश में कृषि योग्य भूमि की कमी नही है । लेकिन पैदावार बहुत कम होती है ।
दूरदर्शन कृषकों को नवीन वैज्ञानिक साधनों के प्रति जागरूक कर सकता है जिनका प्रयोग वे कृषि में कर सकते है । ग्रामीण व्यक्तियों की विचारधारा में नवीनता लाने, व्यवसायिक मार्गदर्शन देने के लिए दूरदर्शन ऐसे कार्यक्रम प्रस्तुत कर सकता है ।
दूरदर्शन का दूसरा उद्देश्य राष्ट्रीय एकता होना चाहिए । भारतीय संस्कृति में कुछ ऐसे दूषित परम्पराएँ और रीतिरिवाज शामिल हैं, जिनके प्रति जनता को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है । साथ ही एक राज्य के व्यक्ति को दूसरे राज्य की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए । इससे राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा मिलेगा । इसलिए दूरदर्शन के कार्यक्रमों में भारतीय एकता और संस्कृति की झलक होनी चाहिए । इसी से 80 करोड़ भारतीय एक सूत्र में बँध सकते हैं ।
अगली प्राथमिकता परिवार नियोजन को दी जानी चाहिए । आज भी गांवों में रहने वाले तथा पिछड़े लोग बच्चे को जन्म को भगवान की कृपा पर छोड़ देते हैं, दूरदर्शन के माध्यम से उन लोगो को जागरूक किया जा सकता है । बड़े परिवार की हानियाँ और छोटे परिवार के सुख से संबंधित कार्यक्रम दिखा कर उन्हें परिवार-नियोजन के लिए प्रेरित किया जा सकता है ।
परिवार नियोजन के उपायो का भी उचित प्रचार दूरदर्शन के माध्यम से किया जा रहा है । भारतीय समाज मे यौन-विषय को वर्जना के रूप में लिया जाता है । परिवार-नियोजन से संबंधित कार्यक्रम सुझावपरक और उनका संदेश स्पष्ट होना चाहिए
वर्तमान शिक्षा प्रणाली पर निबंध।
वर्तमान शिक्षा प्रणाली पूरी तरह सर्वश्रेष्ठ प्रणाली नही है, क्योंकि इस प्रणाली में किताबी ज्ञान पर अधिक ध्यान दिया जाता है और व्यवहारिक ज्ञान पर कम ध्यान दिया जाता है।
वर्तमान शिक्षा प्रणाली केवल रटंत विद्या पर आधारित शिक्षा प्रणाली बन गई है, जिसमें किताब में वर्णित पाठ और उसके प्रश्न उत्तर परीक्षा में उनका उत्तर देकर केवल प्राप्त करने का ही उद्देश्य होता है। वर्तमान शिक्षा प्रणाली में ज्ञान की जगह परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर अधिक ध्यान दिया जाता है अर्थात वर्तमान शिक्षा प्रणाली ज्ञान केंद्रित ना होकर परीक्षा केंद्रित हो गई है।
प्राचीन समय में विश्व की खासकर हमारे भारत की शिक्षा प्रणाली ऐसी नहीं की शिक्षा हमारे प्राचीन भारत की शिक्षा व्यवहारिक शिक्षा पर आधारित होती थी, जिसमें छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान अधिक सिखाया जाता था। इसके साथ ही उन्हें शास्त्रों का अध्ययन करना भी सिखाया जाता था। लेकिन छात्रों को व्यवहारिक जीवन के सभी गुण पाए जाते थे और उन्हें हर तरह के कार्य करने पड़ते थे। छात्रों को कठोर नियमों का पालन करना पड़ता था इससे उनका शारीरिक तथा मानसिक विकास होता था।
वर्तमान शिक्षा प्रणाली में ऐसा नहीं है। इस प्रणाली में छात्रों को कठोर शारीरिक परीक्षण करने जैसा कुछ विशेष नहीं किया जाता बल्कि केवल किताबी जान को रखने जैसा वातावरण ही बना दिया जाता है। छात्रों के लिए कोई कठोर अनुशासन अनुशासित जीवन जीने का भी कोई नियम नहीं होता। छात्र केवल विद्यालय में थोड़े समय के लिए अनुशासित रहते हैं, बाद में घर पर अनुशासन जीवन जीते हैं। विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करता था गुरुकुल में रहकर अपना पूरा जीवन के अनुसार शिक्षा का पूरा सत्र ही अनुशासन में जीता था, जिससे उसके अंदर संस्कार विकसित होते थे।
वर्तमान शिक्षा प्रणाली व्यवसायिक अधिक हो गयी है। जहां पर शिक्षा का व्यवसायीकरण हो गया है। बड़े-बड़े कोचिंग संस्थान खुल गए हैं और लोग शिक्षा का व्यापार करने लगे हैं। शिक्षा में करोड़ों लाखों का व्यापार होता है जिससे आम गरीब मनुष्य के लिए शिक्षा प्राप्त करना एक असाध्य कार्य हो गया है।
आज हमें वर्तमान शिक्षा प्रणाली में व्यवसायीकरण को रोकना होगा और शिक्षा को ज्ञान प्राप्त करने का साधन बनाना होगा तथा सबको समान रूप से शिक्षा प्राप्त करने हेतु उपयुक्त माहौल बनाना होगा।
#SPJ3
——————————————————————————————————————
कुछ और जानें :
https://brainly.in/question/21161914
वैचारिक प्रदूषण पर 500 शब्दों का निबंध।
https://brainly.in/question/47853478
सक्षम बिटिया निबंध।