Hindi, asked by gangaprasadshah71, 11 months ago

वर्तमान शिक्षा पद्धति में कमियां विषय पर एक अनुच्छेद १०० से १२० शब्दों में लिखिए।​

Answers

Answered by vish143690
19

Answer:

hii your answer is here

Explanation:

शिक्षा व्यवस्था को सही से समझने के लिए हम 3 चरण -प्राथमिक (कक्षा 1 से लेकर 5 तक) माध्यमिक- (कक्षा 6 से लेकर 12 तक) उच्च (ग्रेजुएशन ) में बात करंगे |

प्राथमिक के बच्चो को हम बस रट्टू तोता बना दिए है उन्हें क्वेश्चन पूछने वाला बनाना चाहिए,

प्राथमिक के बच्चो को खेल कूद में जानकारी दी जानी चाहिए उनके बसतो को बोझ कम होना चाहिये,

प्राथमिक के बच्चो को कितना पढ़ा दे उसपे न ध्यान दे के, कितना वो सीखे इसपे ध्यान होना चाहिए,

प्राथमिक के बच्चो को अनुशासन एवं शिक्षा को समझाया जाने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए,

माध्यमिक के बच्चो को स्कूल में जायदा मात्र में बुलाने पे ध्यान दिया जाना चाहिए,

माध्यमिक के बच्चो को स्कूल में कॉपी में छपाने के जगह उन्हें समझाने पे ध्यान दिया जाना चाहिए खास कर आज कल का इतिहास जैसे छपाया जा रहा है इसे ऑनलाइन भी पढाया जा सकता है, गणित एवं विज्ञान को सरल बनाने के प्रयास होंं, अगर इसे थोपा जायेगा तो ये कठिन होता जाता है बच्चो के लिए |

माध्यमिक के बच्चो में अंग्रेजी माध्यम पे ध्यान देना खाश कर हिंदी माध्यम के स्कूल, या ग्रामीण के स्कूल में |

उच्च - ग्रेजुएशन के लिए गली गली में तो कालेज खुल गए है खुलना बेकार नहीं है लेकिन उनमे शिक्षा व्यवस्था का अस्तर बहुत गिरा हुआ है क्लास में बच्चे नहीं आते, या क्लास में टीचर नहीं आते, देखा जाये तो आज कल ग्रेजुएशन की नहीं, खरदी जा रही है

वर्तमान समय में हमें इस कमियाँ को दूर करना होगा तभी हमारी शिक्षा प्रणाली का स्तर सुधर सकता है

if you satisfied

Mark me as brainliest!

Similar questions