Hindi, asked by dhairyasoni, 2 months ago

वर्तमान दौर प्रतियोगिता है का दौर पर १०० शब्दों का अनुच्छेद लिखिए |
वर्तमान दौर प्रतियोगिता है का दौर पर, ना की प्रतियोगिता महत्व पर |

Answers

Answered by SmokyPsycho
3

Answer:

खेल लोगों को अपनी क्षमताओं का बेहतरीन इस्तेमाल करने, सहकारी टीम प्रयास का हिस्सा बनने, जीतने और हारने का आनंद एवं कई बार दुख अनुभव करने के बहुत से अवसर उपलब्ध कराते हैं। साथ में खेल में होड़ करना बस मजे की बात होती है।

प्रतियोगिता लोगों को अपने जीवन में विपरीत स्थितियों का सामना करने के लिए तैयार करती है और चुनौती और परिवर्तन की सूरत में डटकर मुकाबला करना सिखाती है।

Answered by Aaaryaa
1

Answer:

खेल लोगों को अपनी क्षमताओं का बेहतरीन इस्तेमाल करने, सहकारी टीम प्रयास का हिस्सा बनने, जीतने और हारने का आनंद एवं कई बार दुख अनुभव करने के बहुत से अवसर उपलब्ध कराते हैं। साथ में खेल में होड़ करना बस मजे की बात होती है।

प्रतियोगिता लोगों को अपने जीवन में विपरीत स्थितियों का सामना करने के लिए तैयार करती है और चुनौती और परिवर्तन की सूरत में डटकर मुकाबला करना सिखाती है।

पक्षाघात वाले खिलाडि़यों के लिए स्थानीय बाल फील्ड, रिंक, जिम या ट्रैक, यहां तक कि पैरालिम्पिक्स के भद्र स्थलों में भी होड़ करने के असंख्य अवसर होते हैं।बास्केटबॉल और टेनिस जैसे कुछ खेलों में खूब शारीरिक कंडीशनिंग की आवश्यकता होती है। बिलियर्ड्स और सेलिंग समेत अन्य खेल ज्यादा दांवपेंच वाले होते हैं।

Similar questions