India Languages, asked by deepanshu218kumar5, 6 months ago

वर्तमान युग कंप्यूटर का युग क्यों है?
कंप्यूटर के बिना जीवन की कल्पना असंभव सी हो गयी है।
कंप्यूटर ने पूरे विश्व के लोगों को जोड़ दिया है।
III. कंप्यूटर जीवन की अनिवार्य मूलभूत वस्तु बन गया है|
कंप्यूटर मानव सभ्यता के सभी अंगों का अभिन्न अवयव बन चुका है|
II.
IV.​

Answers

Answered by Enishkumarsahu
20

Answer:

वर्तमान में हमारे सभी कार्य आधुनिक तकनीकी से होता है, जिससे हमारा काम पहले से कम समय में और बेहतर तरीके से होता है।ये सभी काम हमारे कंप्यूटर की सहायता से आसानी से हो जाता है ।

कंप्यूटर के आने से हमारे समय की भी बचत होती है वर्तमान में कोविड 19 के कारण सभी कार्य घर बैठे कंप्यूटर की सहायता से आसानी से ऑनलाइन संपन्न हो रहा है जिससे हम अपने अपने घरों में रहकर आसानी से अपना कार्य कर सकते हैं ।

व्यापार लेनदेन में भी कंप्यूटर की बहुत बड़ी भूमिका है इससे व्यापार ऑनलाइन आधुनिक तरीके से हो रहा है

कंप्यूटर से ही हमारा भूमि का रजिस्ट्रीकरण आसानी से हो जाता है ।

हर क्षेत्र में वास्तव में विज्ञान ने तरक्की कर ली है

Similar questions