Hindi, asked by Omm579, 7 months ago

वर्तमान युग में रिश्तों - नातों की अहमियत पर निबंध।

Answers

Answered by ranishubhashni
23

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है ।रिश्ते सामाजिक संबंधों का आधार है ।रिश्तों में कड़वाहट मनुष्य में मानसिक अशांति पैदा करती है । रूठे सुजन मनाइये ज्यों रूठे सौ बार, रहिमन पुनि-पुनि पोहिये जैसे मुक्ताहार।मेरा मानना है कि आप भी अपने मतभेदों को प्यार व समझदारी से सुलझाकर रिश्तों को बनाए रख सकतेहै। रिश्तों में प्यार स्थायित्व व जीवन्तता लाने के लिए मैं कुछ अपने विचार आपके समक्ष रखूंगी आशा करती हूँ कि आप अपनी राय अवश्य देंगे ।रिश्तों में प्यार - किसी भी रिश्ते में प्यार का होना जरूरी ही नहीं , परमावशक है। रिश्ता चाहें दोस्ती का हो या कोई और, प्यार ही है जो रिश्तों में मिठास बढ़ता है ।प्यार से रहित होकर रिश्ते सिर्फ एक बोझ बनकर रह जाते है और फिर जिन्दगी भर हम उन्हें एक जानवर की भाॅति ढोते रहते है ।रिश्तों में एहसास - रिश्तों में नित नवीन ऊर्जा का संचार कर उसमें नयी स्फूर्ति भरने के लिए एहसास का होना बहुत जरूरी है क्योंकि एहसास ही है जो रिश्तों को एक दूसरे से जोड़े रखता है । वर्षों पहले शादी के बंधन में बॅधकर एक हुए दो अजनबियों को जिन्दगी भर एक दूसरे से जोड़े रखता है एहसास का बंधन ।रिश्तों में अपनापन - रिश्ता वही जिसमें एक दूसरे के प्रति अपनत्व हो क्योंकि हर कोई चाहता है कि उसके सामने वाला व्यक्ति उसकी हर खुशी हर गम को बिना बताए ही जान ले और यह तभी संभव है जब हमारे दिलों में एक दूसरे के प्रति अपनापन होगा क्योंकि एक दूसरे की खुशी -गम -दुःख जानने के लिए एक दूसरे को अपनाना पड़ता है क्योंकि रिश्ते कभी भी समझौते के सौदागर नहीं होते । हर खुशी हर गम में साथ - "कभी खुशी कभी गम "यही जिन्दगी जीने का नाम है और रिश्ते वह आधार है जो हर गम को छोटा और हर खुशी को बड़ा कर देते हैं ।रिश्ते ही है जो पूरी तरह से टूट चुके व्यक्ति को फिर से सभांल सकते है। रिश्ते ही है जो जिन्दगी से हार चुके व्यक्ति को फिर से जीने की नई राह दिखाते है । रिश्ते ही है जो हर दुःख को झेलने की ताकत और हर खुशी को आनंदमयी।बनाते हैं । इसलिए हमेशा ही हर पहलू में अपने नजदीकी के और नजदीक आए और उसे जीना सिखाएं।रिश्तों में समझ - रिश्तों को तभी निभाया जा सकता है जब हमें रिश्तों की समझ होगी ।अगर आप पिता हैं तो हमेशा अपने पुत्र को अपनी बेटी को समझने की कोशिश करें ।अगर आप दोस्त है तो अपने दोस्त की हर मुस्कान और हर चुप्पी को हर उदासी को समझने की कोशिश करें ,अगर रिश्तों में समझ है तो कभी भी पति -पत्नी के बीच तलाक जैसी स्थिति नहीं आ सकती अगर रिश्तों में समझ है तो कभी भी मुंह बोले भाई -बहिन की तरफ कोई आॅख उठाकर नहीं देख सकता है ।अतः हर रिश्ते में समझ का होना परमावश्यक है ।

you can make it small

please markme as brainlist........

Answered by divyanshu8686
4

Answer:

Google se chap lo brooooooo

Similar questions