Hindi, asked by aryanguapta12345, 1 day ago

वर्तमान युग विज्ञान का युग है I विज्ञान ने हमारे जीवन को बहुत अधिक प्रभावित किया है I विज्ञान ने अनेक
उपयोगी वस्तुओं का अविष्कार किया है I इनके प्रयोग से हमारा जीवन अत्यंत सुखी एवं आरामदायक बन गया
है I
विज्ञान ने हमारे लिए आवागमन के अनेक तीव्रगामी साधन दिये है I मोटर , रेलगाड़ी , हवाई जहाज आदि के
द्वारा हमारी यात्रा अत्यंत सुगम हो गयी है I हम टेलीफ़ोन के द्वारा अपने घर बैठे – बैठे दूर के व्यक्ति से बात
कर सकते है I फ्रीज़ में हमारे खाने की सामग्री ठीक बनी रहती है I
दूरदर्शन का अविष्कार करके विज्ञान ने हमें बहुत बड़ा उपहार दिया है I इसने हमारे मनोरंजन
की दुनिया में क्रांति ही ला दी है I अब हम अनेक रोचक कार्यक्रम दूरदर्शन पर देखते है I डी. वी. डी. की
सहायता से मनचाहा प्रोग्राम देख सकते है I
विज्ञान ने जहाँ इतने अच्छे अविष्कार किये है , वही बम और घातक शा स्त्रों का निर्माण करके हमारे जीवन पर
भय की तलवार भी लटका दी है I यदि हम चाहे तो विज्ञान को केवल लाभकारी बनाएं रख सकते है I
1. किसकी सहायता से हमारा जीवन सुखी और आरामदायक बन गया है ?
2. विज्ञान के चमत्कार क्या है ?
3. उस यन्त्र का नाम बताईये जिसकी सहायता से कहीं जाए बिना ही काम बन जाता है ?
4. ‘ मन चाहा ’ शब्द में कौन – सा समास है ?
5. गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक लिखिए I ​

Answers

Answered by hlmegh565
0

Answer:

1)विज्ञान

2)लाभकारी अविष्कार जैसे:मोटर , रेलगाड़ी , हवाई जहाज दूरदर्शन आदि

3)दूरदर्शन,दूरभाष

4)बहुबिही

5)विज्ञान:एक चमत्कार

Answered by bunch11181
0

Answer:

thankyou for that cant understand

Similar questions