Hindi, asked by YourBestFriend8, 5 months ago

‘वर्तनी’ को उर्दू और अंग्रेजी क्या कहते है?​

Answers

Answered by Anonymous
17

Answer:

वर्तनी’ को उर्दू मे ‘हिज्जेअंग्रेजी में ‘Spelling’ कहते है?

Explanation:

जिस शब्द मे जितने वर्ण या अक्षर जिस अनुक्रम मे प्रयुक्त होते है, उन्हे उसी क्रम मे लिखना ही ‘वर्तनी’ है।

इसकी शुद्धता दो बातो पर निर्भर करती है:-

(i) उच्चारण और (ii) अध्ययन एवं अभ्यास

Answered by Anonymous
6

\huge\bold\red {उत्तर}

वर्तनी का अर्थ

शब्द के वर्ण, उनका क्रम तथा उच्चारण विधि।

2.मार्ग, रास्ता।

किसी लिपि के किस-किस प्रतीक-चिन्ह (वर्ण, अल्फाबेट आदि) को एक क्रम में लिखकर कोई शब्द निरूपित किया जाता है वही उसकी वर्तनी (spelling) कहलाती है।

जैसे:

भाषा की वर्तनी का अर्थ उस भाषा में शब्दों को वर्णों से अभिव्यक्त करने की क्रिया को कहते हैं। हिन्दी में इसकी आवश्यकता काफी समय तक नहीं समझी जाती थी; जबकि अन्य कई भाषाओं, जैसे अंग्रेजी व उर्दू में इसका महत्त्व था। अंग्रेजी व उर्दू में अर्धशताब्दी पहले भी वर्तनी (अंग्रेज़ी:स्पेलिंग, उर्दू:हिज्जों) की रटाई की जाती थी जो आज भी अभ्यास में है। हिन्दी भाषा का पहला और बड़ा गुण ध्वन्यात्मकता है। हिन्दी में उच्चरित ध्वनियों को व्यक्त करना बड़ा सरल है। जैसा बोला जाए, वैसा ही लिख जाए। यह देवनागरी लिपि की बहुमुखी विशेषता के कारण ही संभव था और आज भी है। परन्तु यह बात शत-प्रतिशत अब ठीक नहीं है। इसके अनेक कारण है - क्षेत्रीय आंचलिक उच्चारण का प्रभाव, अनेकरूपता, भ्रम, परंपरा का निर्वाह आदि। जब यह अनुभव किया जाने लगा कि एक ही शब्द की कई-कई वर्तनी मिलती हैं तो इनको अभिव्यक्त करने के लिए किसी सार्थक शब्द की तलाश हुई (‘हुई’ शब्द की विविधता द्रष्टव्य है - हुइ, हुई, हुवी)। इस कारण से मानकीकरण की आवश्यकता महसूस की जाने लगी।

Similar questions