India Languages, asked by vishwkarmabali2, 5 months ago

'वर दे! कविता में कवि माँ वीणावादिनी से





वरदान में क्या चाहता है ? लिखिए।​


bhardwajtanisha74: hi
pushpendraraikwarp27: Hindi mein

Answers

Answered by bhatiamona
45

'वर दे! कविता में कवि माँ वीणावादिनी से   वरदान में क्या चाहता है ? लिखिए।​

वर दे वीणा देवा धनी वर दे वीणा वादिनी वर दे, कविता में कवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला माँ सरस्वती से सभी भारत के नागरिकों के लिए स्वतंत्र की भावना का अमृत मांगते हैं। वह सभी भारत वासियों के अंधकार हृदय में व्याप्त अंधकार रूपी बंधन को काटने और उसे ज्ञान से भर देने का वरदान मांगते हैं।

कवि माँ सरस्वती वर मांग रहे हैं कि भारत वासियों में जितने भी पाप, दोष, अज्ञान और अवगुण व्याप्त हैं, उन्हें वह दूर कर दें और उनके हृदय में ज्ञान का प्रकाश भर दें। सभी भारतवासियों को नई गति, नई लय, नई ताल, नया छंद प्रदान करें और उनके जीवन में नवीनता का संचार हो। वह अपने जीवन में नित्य प्रति उन्नति करें।

Similar questions