Hindi, asked by shreyas5127108, 11 months ago

Varn vicched of aman

Answers

Answered by sehaj15289
0

अमन = अ +म् + अ + न्

hope this ans help you

Answered by Anonymous
70

Answer:

उत्तर

  • ↠ अमन = अ + म् + अ + न् + अ

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

⚘ अधिक जानकारी :-

★ वर्ण विच्छेद -

वर्ण-विच्छेद यानी वर्ण का विच्छेद। शब्द का प्रत्येक वर्ण किस व्यंजन और स्वर से मिलकर बना है उन्हें क्रमानुसार बताना ही वर्ण-विच्छेद है।

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

★ उदाहरणतः

  • ⇝ सूर्य:-  स् + ऊ + र् + य् + अ
  • ⇝ कृष्ण:-  क् + ऋ + ष् + ण् + अ

  ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

★ ध्यान में रखने योग्य बातें -

❶. वर्ण-विच्छेद करते समय संयुक्ताक्षर होने पर उसके दोनों अक्षर अलग-अलग करने होंगे।

उदाहरणतः  -

  • ➲ विद्यालय 
  • ➲ व् + इ + द् + य् + आ + ल् + अ + य् + अ

  ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

❷. अनुस्वार की जगह पंचमवर्ण का प्रयोग करना होगा।

उदाहरणतः  -

➲ संबंघ का वर्ण-विच्छेद करने पर अनुस्वार की जगह पंचम-वर्ण का प्रयोग होगा-

  • ➲ स् + अ + म् + ब् + न् + ध् + अ
  • ➲ (यहाँ अनुस्वार जिस वर्ण (म्  और न् ) के लिए प्रयुक्त हुआ है वह लिखा गया है।

  ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

❸. ‘र’ स्वर-रहित होने पर अर्थात् ‘र्’ होने पर शिरोरेखा पर लिखा जाता है। वर्ण-विच्छेद करने पर वह ‘र्’ ही लिखा जाएगा।

उदाहरणतः  -

  • ➲ कर्म:- क् + अ + र् + म् + अ

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

⚘ संबंधित अन्य प्रश्न :-

दिए गए शब्दों के वर्ण-विच्छेद कीजिए।

https://brainly.in/question/22912273

Similar questions