Hindi, asked by shakheryadav306, 10 months ago

varno ki kahani unhi ki jubani story of Hindi for class third​

Answers

Answered by coolthakursaini36
11

Answer:

Explanation:

एक गांव था जिसका नाम देवनागरी लिपि था। देवनागरी लिपि के 44 घर थे। सबसे पहले देवनागरी में दो भाई आए थे। एक का नाम स्वर था और एक का नाम व्यंजन था। स्वर के परिवार में 11 सदस्य थे। जिनके नाम हैं- अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ ।

व्यंजन का परिवार बहुत बड़ा था जिसके परिवार में 33 सदस्य थे। सबसे बड़े भाई ने क को बुलाया तो ख उसके साथ आ गया, ग ने पूछा तुम कहां जा रहे हो, घ बोला मैं भी चलूंगा, ड भी दौड़ा आया।

Answered by dcharan1150
3

वर्णों की कहानी उन्ही की जुबानी |

Explanation:

बच्चों में वर्ण हूँ | मेरे से ही शब्दों और वाक्यों का अस्तित्व हैं | हिन्दी भाषा में मेरे दो रूप हैं | पहला रूप हैं व्यंजन का और दूसरा रूप हैं स्वर का |वैसे तो मेरे बिना कोई भी कुछ नहीं लिख सकता परंतु देखा जाए तो में ही भाषा की आत्मा भी हूँ |

अपने भावों की कागज में उतारने के लिए मेरी ही सहायता ली जाती हैं | तुम पुस्तक पढ़ों या कोई कहानी मुझी के जरिए ही तुम उस कहानी या पुस्तक को पढ़ पायोगे | इसके अलावा मेरे अन्य रूपों को एक साथ मिला कर तुम लोग कई योगिक शब्दों को भी बना सकते हों |

Similar questions