Hindi, asked by komalaneja31012, 1 year ago

varshik Pariksha ki samuchit taiyari ka sujhav dete Hue Apne chote bhai ko ek Patra likhiye​

Answers

Answered by PravinRatta
86

वार्षिक परीक्षा का सुझाव देते हुए अपने भाई को निम्नलिखित प्रकार से पत्र लिखें

गोमती नगर,

संत कबीर नगर,

उत्तर प्रदेश

25 फरवरी, 2020

प्रिए भाई,

मुझे कल तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ और यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि तुम कुशल मंगल हो तथा तुम्हारी पढ़ाई अच्छी चल रही है। तुमने मुझसे वार्षिक परीक्षा के लिए सुझाव मांगा था इसलिए मैं यह पत्र लिख रहा हूं।

वार्षिक परीक्षा में पूरे वर्ष में हम को अपने कक्षा में पढ़ते हैं उनसे सवाल होते हैं। इस परीक्षा में हर विषय के हर पाठ महत्वपूर्ण होते हैं। इस परीक्षा कि तैयारी बहुत अच्छी होनी चाहिए। इसके लिए तुम अपने सभी पाठ को एक बार अच्छी तरह पढ़ लो तथा हर पाठ के प्रश्न उत्तर को अच्छी तरह याद कर लो। इसके अलवा गणित में रोजाना ढेर सारे प्रश्न बनाओ तथा कठिन प्रश्नों पर ज्यादा ध्यान दो।

मैंने जो बताया है अगर तुम वह अच्छे तरीके से करते हो तो निश्चित ही तुम्हारा परिणाम बेहतर आएगा। वार्षिक परीक्षा के लिए ढेरों शुभकामनाएं।

तुम्हारा भाई,

रोहन

Answered by vermaprakash509
1

Answer:

this is your answer

Mark me

Attachments:
Similar questions