Math, asked by hummeramansuri, 11 months ago

varsho ki upyogita bataiye​

Answers

Answered by manojatindia
0

Step-by-step explanation:

वृक्ष प्रकृति की सुंदरता को बढ़ाते है।ये इंसानों के लिए प्रकृति का सबसे महत्वपूर्ण भेंट है।इनका हर एक हिस्सा किसी न किसी रूप में उपयोगी होता है।

वृक्ष हमें सास लेने के लिए ऑक्सीजन,खाने के लिए फल,कड़ी धूप में छाया,पक्षियों को आश्रय,जानवरों को खाना देते है।पेड़ो के फूल,पत्ते सजावट के लिए उपयोगी होते है।उनके औषधीय गुणों के वजह से उनका उपयोग औषधि बनाने में होता है।पेड़ो की लकड़ी का उपयोग फर्नीचर,कागज,हथियार बनाने में किया जाता है।

पेड़ वातावरण को ठंडा रखने में मदत करते है।पर्यावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को कम करके पेड़ वैश्विक तापमान को कम करने में मदत करते है।पेड़ो की वजह से हवा शुद्ध और ताजी बनती है।पेड़ो से बारिश की मात्रा में वृद्धि होती है।

इस तरह वृक्ष बहु-उपयोगी होकर पर्यावरण और हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होते है।

Read more on Brainly.in - https://brainly.in/question/3785653#readmore

Answered by rocky364
1

Step-by-step explanation:

<marquee> ☺ ❤ HeYa maTe ❤ ☺ </marquee>

__________________________________

\huge\underline\mathcal\orange{AnSwEr }

वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी होता है। जहाँ वृक्ष होते हैँ वहाँ का प्राकृतिक वातावरण अलग ही होता है। वृक्ष होने पर वातावरण शुद्ध होता है। ये हमारे द्वारा छोङी गई कार्बन-डाई-ऑक्साईड गैस को ग्रहण करते हैं और ऑक्सीजन गैस छोङते हैं। सोचो, अगर वृक्ष ना हो तो हमारे द्वारा छोङी गई कार्बन-डाई-ऑक्साईड को कौन ग्रहण करेगा? पूरे वातावरण में जब कार्बन-डाइ-ऑक्साइड फैल जाएगी तो हमारे लिए सांस लेना मुश्किल हो जाएगा और हम मर जाएँगे। मानसून भी वृक्षों पर ही निर्भर करता है। जहाँ ज्यादा मात्रा में वृक्ष होते हैं वहाँ बरसात भी ज्यादा होती है और जहाँ कम मात्रा मेँ वृक्ष होते हैं वहाँ बरसात भी कम होती है। वृक्षों से बहुत सी जीवनोपयोगी वस्तुएँ मिलती हैं, जैसे – इमारती लकङी, जलावन, चारा, फर्निचर, फल, औषधि, छाया आदि। वृक्षों से ही पर्यावरण का निर्माण होता है। पहले हर गाँव के आस पास जंगल होता था और उसी जंगल को बचाने के लिए बहुत मशक्कत करनी पङती है। जिनके कंधों के ऊपर जंगलों को बचाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है वे ही जँगलों को कटवाने में सहायक हो रहे हैँ।

जंगलों की कटाई करके वहाँ उद्योग धन्धे लगाये जा रहे हैं, खदानें खोदी जा रही हैं, रेलमार्ग व सङक मार्ग विकसित किए जा रहे हैं। ज्यादा खेती योग्य भूमि बनाने के लिए वृक्षों की कटाई की जा रही है। जलावन व फर्निचर के लिए अन्धाधुंध वृक्ष काटे जा रहे हैं लेकिन उनके बदले कोई भी एक वृक्ष लगाने को तैयार नहीं है। किसी को मारना बहुत आसान होता है पर किसी पालना बहुत मुश्किल होता है, इसीलिए लोग वृक्षों को काट तो लेते हैं पर उसकी जगह एक वृक्ष लगा नहीं सकते।

__________________________________

<marquee> ☺ ❤ follow me  ❤ ☺ </marquee>

<marquee>❤ Mark it brainlist ❤☺</marquee>

\huge\underline\mathcal\pink{Thank \ You}

Similar questions