Vartman paristhitiyon main Nani ke Ghar nahin jaane per per apni ine chhutiyon ko dincharya se avgat karane hetu nanaji e nanaji ji ko Patra likhiye
Answers
Answer:
नई दिल्ली
आदरणीय नाना जी प्रणाम,
हम यहाँ सकुशल हैं, आशा करते हैं आप भी शकुशल होंगे। मुझे बहुत दुःख हो रहा है कि आपसे मलने इस साल नही आ सकी। आप तो जानते ही हैं, कि कॅरोना जैसी महामारी पूरे विश्व में फैल चुकी है। इस पर नियंत्रण पाने हेतु प्रधानमंत्री जी ने सभी जनता से आग्रह किये है कि वह घर पर ही रहें। तो हम घर पर ही रहते हैं और पिताजी भी ऑफिस नहीं जाते। यहां पास में कुछ गरीबों की बस्ती है तो हम अक्सर वहां टिफिन पहुंचा दिया करते हैं ताकि हमारे आस पास कोई भूखा ना रहे।
हम छुट्टी के दिन में घर पर ही मस्ती कर रहे हैं। नाना जी उम्मीद करते हैं आप भी घर पर ही रहते होंगे। आप लोग सब कैसे हैं? जरूर लिखेगा। नानी को प्रणाम कहियेगा। मैं अपनी वाणी को विराम देती हूं।
धन्यवाद।