vartman samay mei asuraksha ki bhavna par chinta vyakt karte hue apne mitr ko patr likhiye
Answers
मित्र को पत्र
Explanation:
वर्तमान समय में असुरक्षा की भावना पर चिंता व्यक्त करते हुए मित्र को पत्र:
४०१, राजदीप टॉवर,
भगवती रोड,
दिनकर नगर,
मुंबई।
दिनांक: १० जून, २०२१
प्रिय मित्र नवीन,
नमस्ते।
कैसे हो तुम? तुम्हारा परिवार कैसा है? मैं यही प्रार्थना करती हूँ कि तुम सब ठीक होंगे।
अभी के वर्तमान समय में हम सभी को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से मुझे बहुत चिंता हो रही है।
कोरोना महामारी के कारण हो रही मृत्यु से आसपास डर का माहौल बन गया है। इस माहौल से लोग चिंतीत हो रहे है। इस बीमारी ने कई लोगों से रोजगार, खाना और घर छीन लिया है।
कब किसकी मृत्यु हो जाएगी, इस बात पर कुछ कहा नही जा सकता। ऐसे माहौल में लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है। अब तो सकारात्मक सोच और एहतियाती उपाय ही सबसे जरूरी बन गए है।
इस समय में तुम अपना और अपने परिवार का पूर्ण ध्यान रखना।
तुम्हारी सहेली,
रिया।